देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कार्डियक अरेस्ट की वजह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि राजू जल्द स्वास्थ हो जाएं। इस बीच उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस समय राजू की हालत स्थिर बनी हुई है। बातचीत में उन्होंने यह भी बताया है कि राजू को लेकर वायरल हो रही खबरों से पूरा परिवार परेशान हो रहा है।
Country's famous comedian Raju Srivastava is admitted to AIIMS Hospital in Delhi due to cardiac arrest. His condition is said to be critical in many media reports. Although the doctors are trying their best that Raju gets well soon. Meanwhile, his wife has given complete information about his health during an interview. He has told that at this time the condition of Raju remains stable. In the conversation, he has also told that the whole family is getting upset due to the viral news about Raju.
#Rajusrivastava #Shikhaemotionalpost